आज लगता है
वो रूठा ही रहेगा
आपस में फुसफुसा कर
कान्हा की चुगली करने पर
अफ़सोस कर रही थी सखियाँ
तभी बात करते करते
उठते हुए
दो सखियों का सर टकराया
ना जाने कब किसने
दोनों की
चोटियों को बाँध कर ये दृश्य बनाया
वो कुछ समझ पातीं
इससे पहले
पेड़ के पीछे
ग्वाल बाल संग कान्हा खिलखिलाया
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
१३ अप्रैल 2011

No comments:
Post a Comment