कृष्ण
कृष्ण
कृष्ण
कृष्ण
कृष्ण
सबसे अच्छे कविता लिखने की प्रतिस्पर्धा थी
सबने अपनी अपनी अनुभूतियाँ लिखी
उसने
बस एक नाम लिखा
'कृष्ण'
और
प्रथम पुरस्कार पा लिया
कृष्ण सर्वोत्तम कविता कैसे?
इस बात का जवाब देते देते
एक विश्लेषक ने कहा
'कविता वह अच्छी
जो संक्षिप्त अभिव्यक्ति
द्वारा
विस्तृत अनुभूतियों को प्रकट करे
कविता का अविष्कार
सुनने-पढने वाले अपने अपने भीतर करते हैं"
२
पुरस्कार तो तब है
जब
'कृष्ण' स्वयं को मेरे भीतर
खुल कर प्रकट करे
कह कर
उसने 'प्रथम पुरस्कार'
श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित कर दिया
अशोक व्यास
वर्जिनिया, अमेरिका
१ अक्टूबर २०११
1 comment:
पुरस्कार तो तब है जब 'कृष्ण' स्वयं को मेरे भीतर खुल कर प्रकट करे
वाह! बहुत सुन्दर.
Post a Comment