Sunday, June 5, 2011

इतनी कृपा करो नंदलाला




कान्हा क्यूं करते हो ऐसा
जग लगता पिंजरे के जैसा

कभी कर्म ही सीमित होता
कभी लगे सीमित है पैसा 

कान्हा
जो भी करते हो तुम
उसमें है कल्याण की धरा
टकराहट भी गुरु सरीखी
कर देती है जग को प्यारा
कान्हा
तुम आधार हो ऐसा
कोई नहीं तुम्हारे जैसा
इतनी कृपा करो नंदलाला
कभी न सोचूँ ऐसा-वैसा

अशोक व्यास
२४ अक्टूबर २००९ को लिखी
५ जून २०११ को लोकार्पित             

No comments: