अपने अपने रास्ते
अपनी अपनी बात
चल सजनी उस दर चलें
जहाँ है गोपीनाथ
देख पराये देस को
अपने देस की याद
चकाचौंध इस जगत की
सब कान्हा के बाद
अपने पल्ले कुछ नहीं
कहे बांधे गांठ
उसके चरण बसों मन
जिसके सारे ठाट
शरण श्याम के ले रहो
बस इतना हो ध्यान
कृपा दृष्टि आलोक में
हो गोविन्द गुणगान
अशोक व्यास
६ नवम्बर २००९ को लिखी
१५ जून २०११ को लोकार्पित
No comments:
Post a Comment