अनुपम सुन्दर श्याम सलौना
जय हो
शाश्वत खुद बन गया खिलौना
जय हो
उद्भासित है दिव्य ज्योत्स्ना
प्रमुदित सृष्टि का हर कोना
जय हो
आनंद का आगार दिवाकर
नित्य प्रेम कर रहा उजागर
जाग्रत उनसे विश्व चेतना
देख रहे वो हमें जगा कर
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
१६ अगस्त २००९ को लिखी
२० जून २०११ को लोकार्पित
No comments:
Post a Comment