Monday, November 8, 2010

श्याम मेरा सर्वस्व है

 
श्याम से सम्बन्ध अपना
क्या रहा
कैसे रहा
और
क्यूं रहा
सोचते सोचते 
लगा
सोच से परे है श्याम
पर सोच को आलोकित कर देता है


श्याम तुम मेरे आराध्य हो
मेरे सखा हो
मेरे स्वामी हो
प्रश्न पूछ कर
लगा सम्बन्ध को सीमित कर दिया 
अनजाने में

सांसों में 
बोध दमका
समग्रता से बोल उठा वह 
'श्याम तुम तो मेरे सर्वस्व हो'


दिशा दिशा में
हर एक क्षण में
सांस सांस में
हर एक शब्द में
एक चेतना ज्योतिर्मय जो
वही श्याम है
श्याम ना केवल, स्वामी, सखा
ना बंधू,बांधव
श्याम मेरा सर्वस्व है
श्याम मेरा सर्वस्व है
सर्वत्र श्याम ही श्याम है
एक जो है 
नित्य निरंतर
वही मोर मुकुटधारी
मुरली वाला श्याम स्वरुप है


जय हो
जय श्री कृष्ण 
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
८ नवम्बर २०१०

No comments: