श्याम सहारे चल सखी
करें लहर से बात
पार करेंगे हर भंवर
थामे कान्हा हाथ
पावन, सुन्दर सरस है
मनमोहन मुस्कान
गया मेरा सर्वस्व ही
सुन मुरली की तान
मुक्ति माखन हाथ ले
कान्हा चला लुटाय
जो कान्हा का साथ दे
वो नित माखन खाय
श्याम सुन्दर की चाकरी
बस वो ही कर पाय
छोड़ रहट, जो नितप्रति
कान्हा पीछे जाय
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
५ जून २००४ को लिखी गयी
१७ नवम्बर २०१० को लोकार्पित
No comments:
Post a Comment