Thursday, August 5, 2010

प्यार रहे आधार निरंतर

 
यह एक द्वार है
मंदिर का
खड़ा यहाँ
भीगे नयनों से
कृष्ण नाम की सुन्दरता में
झूम रहा मन
देख रहा हूँ

शब्दों की वीणा 
थामे मैं
उसको सौंप अंगुलियाँ अपनी
अंतर्मन का कण कण देकर
भक्ति भाव धुन 
मांग रहा हूँ
 
सांस लिखे 
आभार निरंतर
सुमरिन की रसधार निरंतर
 
आनंदित अनुनाद
बना मैं
जीता
जीवन सार निरंतर

कृष्ण प्रेम की ज्योति जगाता
प्रभु के चरण रहे नित माथा
है उसका
उपकार निरंतर
जगे भक्ति का
ज्वार निरंतर
कृष्ण नाम से
प्यार निरंतर
प्यार रहे
आधार निरंतर


अशोक व्यास
२७ दिसंबर १९९४ को लिखी 
५ अगस्त २०१० को लोकार्पित

No comments: