
नन्द धाम चल री सखी
वहां मिलेंगे श्याम
व्याकुल नैनों को सखी
वहीं मिले विश्राम
केशव कर मुरली सजे
मुरली स्वर हैं प्राण
बडभागी है वो मनुज
जिसे कृष्ण का ध्यान
मौन तोड़ कर बोलते
वृक्ष पवन संग आज
बजा किसी के हृदय में
कृष्ण प्रेम का साज

चित्त चंचल, शीतल हुआ
प्रेम नदी में स्नान
मधुर करे हर एक क्षण
मेरे कृष्ण भगवान
अशोक व्यास,
न्यूयार्क, अमेरिका
(फरवरी १६, ०६ को प्रकट पंक्तियाँ
दिसंबर २२, ०९ को लोकार्पित)
वहां मिलेंगे श्याम
व्याकुल नैनों को सखी
वहीं मिले विश्राम
केशव कर मुरली सजे
मुरली स्वर हैं प्राण
बडभागी है वो मनुज
जिसे कृष्ण का ध्यान
मौन तोड़ कर बोलते
वृक्ष पवन संग आज
बजा किसी के हृदय में
कृष्ण प्रेम का साज

चित्त चंचल, शीतल हुआ
प्रेम नदी में स्नान
मधुर करे हर एक क्षण
मेरे कृष्ण भगवान
अशोक व्यास,
न्यूयार्क, अमेरिका
(फरवरी १६, ०६ को प्रकट पंक्तियाँ
दिसंबर २२, ०९ को लोकार्पित)
No comments:
Post a Comment