Monday, April 5, 2010

मन चल वसंत का गीत सुनें


मन चल वसंत का गीत सुने
आनंद ताल
कर दे निहाल
तन्मयता का आलिंगन कर
मनमोहन को ही मीत चुनें

अब छोड़ किनारे का आंचल
उतरें अपनेपन में गहरे
अब श्याम समीप चलें झट से 
क्यूं रहें परिधि पर ठहरे

हो मिलन आज, इस क्षण ऐसा
चाहा है जन्मों से जैसा
हर सांस शुद्ध, पावन कर दे
कान्हा संग ऐसी प्रीत गुने
मन चल वसंत का गीत सुनें

अशोक व्यास 
न्यूयार्क, अमेरिका
७ मई २००९ को लिखी
५ अप्रैल २०१० को लोकार्पित

No comments: