Thursday, April 15, 2010

इस तरह मुझे अपनाया


उसने तपिश भरे हाथ से कन्धा सहलाया
दबा हुआ कामना का सैलाब बह आया

सिसक कर इस तरह हल्का होने पर हुआ अचरज
उसने माथे पर लगा दी मेरे अपने चरणों की रज

मानने में विवशता के स्थान पर मुक्ति की लहर 
पर बदले हुए रूप में बदला सा लगा सारा शहर

उसका अनुसरण करने में कैसा संतोष पाया
उसने तपिश भरे हाथों से कन्धा सहलाया

इस तरह मुझे अपनाया
या
मुझे मुझसे छुडाया

अशोक व्यास
९ जुलाई २००५ को लिखी
१५ अप्रैल २०१० को लोकार्पित

No comments: