Saturday, April 17, 2010

निर्भय श्याम सहारे



चिर आनंद लुटाये केशव
लूट ना कोई पाए
जिसमें जितनी भूख जगी हो
उतना ही वो खाए

प्रेम प्रवाह मधुर मनमोहन 
बन्शीधुन बन आये
जिसको चाहे, उसे जगा कर
अपने संग नचाये

नाचे मोहन, नाचे राधा 
नाचे गोप-गोपियाँ सारे
तैरे नौका, तेज धार में
निर्भय श्याम सहारे

अद्भुत लीला गिरिधारी की
हरदम नूतन उजियारी
हुई कृपा, हो गयी बावरी
सब कुछ कान्हा पर हारी


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
११ जुलाई ०५ को लिखी
१७ अप्रैल २०१० को लोकार्पित

No comments: