Friday, April 9, 2010

वैभव अपने नटवर का

परमानन्द धाम 
सांवरिया संग चली तो जाऊं 
पर क्या जाने मोहनी मूरत 
दरस वहां ये पाऊँ?
-----
पाँव में कांटे, प्यास दोपहरी
खड़ी बावरी रस्ते
जिस पथ आये सांझ समय 
सांवरिया हँसते हँसते

धूल उडाती धेनु का खुर
कर देता है पावन
ज्यों भंवरा रस फूल चखे त्यों
श्याम संग मेरा मन

मधुसुदन के मधुकर का
रसपान करे मन मेरा
सब जाए पर ना छूटे प्रभु
सुमिरन का धन मेरा

संबंधों का मेला मंगल
उपलब्धि का आँचल चंचल
सब में छुपा हुआ है एक छल
कान्हा सत्य सनातन हर पल

बैठ प्रेम से
गान करूं नित गोविन्द का, गिरिधर का
तन्मय होकर देखूं, वैभव अपने नटवर का


अशोक व्यास
२९ जून 2005 को लिखी
९ अप्रैल २०१० को लोकार्पित

No comments: