Wednesday, October 13, 2010

प्रेम की रीत

रात दिवस
हर बात में
कृष्ण कृष्ण का गीत
सब जग
वृन्दावन हुआ
पग पग प्रेम की रीत 


अशोक 'व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका 
१३ अक्टूबर 2010

No comments: