Wednesday, October 20, 2010

तुम कालातीत हो यदि कृष्ण

वह माखन
जो बिखरा था
छींके पर टंगी मटकी से
बरसों पहले
अब तक
इतना ताज़ा बना है
वही निर्मलता, वही माधुर्य 
और शाश्वत मस्ती का स्वाद
अब तक
दे रही है 
तुम्हारी याद

तुम कालातीत हो यदि कृष्ण
तो क्या मुझ में भी है कुछ
कालजयी अंश 
जिससे सम्बन्ध हमारा
बना हुआ है निरंतर 
समय की हर सीढी लांघ कर 


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका


No comments: