Tuesday, May 11, 2010

श्याम नाम का जाप


मन मोहन संग जा बसूं
प्रेम शरण पतवार
कृपा करे कान्हा चले
नाव नदी के पार

ज्योतिर्मय मुस्कान प्रभु की
हर्षित है जग सारा
श्याम शरण से जागा
साँसों में उजियारा

कृष्ण नाम को थाम कर
पार करूं भव बंधन
मेरे मन के सारथि
कृपा नाथ यदुनंदन

प्रेम अमर जब पा लिया
फिर कैसा संताप
सहज हो रहा सांस में
श्याम नाम का जाप 


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका


१९, २२ और २४ सितम्बर २००५ को लिखी
११ मई २०१० को संशोधन सहित लोकार्पित

No comments: