1
चल चल रे कान्हा के द्वारे
उस माखन का स्वाद पुकारे
जिसको कान्हा ने छू कर से
प्रेम सहित कल हमें दिया रे
२
चल चल खेले नंदलाल संग
नाचें उसकी प्रेम ताल संग
और कोइ रंग मन ना चाहे
ल भीगें फिर कान्हा के रंग
३
कान्हा छलिया बहुत बड़ा है
लो अपने संग आन खड़ा है
मुकुट मोर का ऐसे रखता
जैसे इस पर रतन जड़ा है
४
कान्हा की मुस्कान अमोल
छोड़ छाड़ कर सारे बोल
निरखें बस अच्युत आभा को
जो मन मिसरी देती घोल
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२१ अप्रैल २०११
No comments:
Post a Comment