Friday, April 22, 2011

कान्हा भी कमाल है


कान्हा से अधिक गोपियों के प्रति आभार
जिनके कारण सुलभ हुआ कान्हा का प्यार
जिनके भीतर कभी न रही 'मैं' की दीवार
जिन्होंने पूर्णता से पूर्ण को कर लिया स्वीकार

कान्हा के पास तो फिर भी चंचलता है
गोपियों के पास तो बस कान्हा झलकता है

कान्हा भी कमाल है
स्वयं से अधिक
गोपियों के पास
कैसे रह जाता है
या शायद
गोपियाँ हैं ही नहीं
कान्हा ही इस रूप में
स्वयं को रिझाता है


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२२ अप्रैल २०११    

   

No comments: