Saturday, March 6, 2010

जीवन का आधार

कान्हा कान्हा कर सखी
मन में आये चैन
आँख खोल जब ना दिखे
बंद कर लिए नैन

कान्हा नित ह्रदय बसे
सखी ऐसा गुर सिखलाये
कहना सुनना छोड़ कर
नित गोविन्द गोविन्द गाये

मेरे भीतर नित्य है
जीवन का आधार
साथ उसी के खेल कर
सांस करे श्रृंगार 



अशोक व्यास 
न्यूयार्क, अमेरिका 
२१ फरवरी ०५ को लिखी 
६ मार्च २०१० को लोकार्पित 

No comments: