Tuesday, March 30, 2010

बड़ा विलक्षण योग


खेल कर्म के खेल तू
बोले कृष्ण सुजान
करूं समन्वित जग सकल
रख बस मुझ पर ध्यान

आये जाए प्रेम से
हर घटना की छाप
रटूं रात-दिन नेम से
कृष्ण नाम का जाप

चल अपना बिस्तर उठा 
कहे सूर्य का ताप
भज उसको, जिससे मिटे
दुःख-शोक, संताप

बिरह बाण घायल नहीं 
मन हो गया निरोग
श्याम मिलन की प्यास भी
बड़ा विलक्षण योग


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
११ मई २००५ को लिखी
३० मार्च २०१० को लोकार्पित

No comments: