Thursday, March 25, 2010

चल कर उसके द्वार



उत्तम है वह नाम जो
करे प्रेम संचार
कृष्ण सुमिर कर भाव से
दिखे सृष्टि का सार

दरस प्रेम से श्याम का
करे जो नर एक बार
रोम रोम निस दिन बहे
शुद्ध अनाविल प्यार

रे मन कर ले चाकरी
चल कर उसके द्वार
जिसका सुमिरन कर रहा
अमृत की बौछार

गोकुलवासी मोहना
माखनचोर कहाए
जो भी उसके संग हो
सो भी माखन पाए


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२३ मई ०५ को लिखी
२५ मार्च २०१० को लोकार्पित

No comments: