Saturday, January 2, 2010

बस कान्हा दिया दिखाई


बैठ सखा कान्हा संग
खेल रचाए कितने सारे
बार बार मन में जाग्रत हैं
वो क्षण प्यारे प्यारे

कभी गुदगुदी
कभी गल बही
कभी धौल धप्पी संग चहके
वृन्दावन के पत्ते पुलकित
गान कर रहे हैं रह रह के

फिर कान्हा ने अधर बांसुरी
ऐसी तान सुनाई
सकल सृष्टि में
हम सब को
बस कान्हा दिया दिखाई

वही पवन है, वही गगन है
वही धरा, जल और अगन

श्याम सखा के संग
हो गए सकल गोपजन, मस्त-मगन
प्रीत श्याम कि अमृत अनुपम
उसका सुमिरन, भाव मधुरतम

जय जय जय कान्हा को गाऊँ
परमानंद जगाऊं
उसके लीला रस में खोकर
सारा जग पा जाऊं

अशोक व्यास
(१६ मई ०५ को लिखी गयी पंक्तियाँ
२ जन १० को लोकार्पित)

No comments: