Wednesday, January 27, 2010

श्याम श्याम भज बावरे

कान्हा का दर ना मिला
द्वार रहे सब बंद

कहे गोपियाँ ग्वाल से
चाह रही क्यूं मंद

बिना चाह ना राह है
कह गए पथिक सुजान
छह जगा धर ध्यान तू
मिले राह आसान



श्याम श्याम भज बावरे
ले लीला रस आधार
छोड़ चलाना चप्पू अब
खुद नदी उतारे पार

अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका


३० जनवरी ०६ को लिखी
जनवरी २७, १० को लोकार्पित

No comments: