१
श्याम प्रेम नाटक करूँ
सांस श्याम चौखट धरूं
कृपा किरण जब छू गई
नित्य श्याम दरसन करूँ
२
प्रेम मगन होने चली
सुमिरन की खिलती काली
सारी दुनियां छोड़ कर
श्याम नाम खोने चली
३
कृष्ण दिलाये शांति
फिर तनाव धर देय
ऐसो कर वैसो करे
तब अपनों कर ले
४
कान्हाजी के रास का
कैसे वर्णन होय
रमे सभी आलोक में
आनंद गुंजन होय
५
भाव नहीं, तन्मय नहीं
फिरता फिरूं फ़कीर
चलते चलते जय के
बैठूं जमुना तीर
६
प्रेम तिहारा साथ ले
पाऊँ चैन अथाह
तुझको गारी दे रहा
ले मिलने की चाह
७
रे केशव, क्या है सही
तुम ही जानो नाथ
चलता जाऊं हर गली
मैं तुमको माने साथ
जय श्री कृष्ण
९ मई १९९८ को लिखी
१९ जनवरी २०११ को लोकार्पित
No comments:
Post a Comment