ये कौन है
जो लिख रहा है
किसी पागल बुढिया के पास
अपने खोये बेटे की बचपन की तस्वीर हो
और वो फूटपाथ पर
चौराहे पर भटकती हो
ऐसा मेरा हाल है
ना जाने तुम कितने बड़े हो गये हो
भीतर की नगरी में
ना जाने तुम हो कहाँ
शायद जिस तस्वीर को लेकर
मैं तुम्हें ढूंढता हूँ
वो तुमसे मेल ही नहीं खाती
शायद तुम मेरे सामने से निकल गये हो
निकल रहे हो
और मैं तुम्हें पहचान नहीं पाता
अशोक व्यास
(२३ मई १९९८ को लिखी गयी एक लम्बी रचना
का अंश,
२७ जनवरी २०११ लोकार्पित
No comments:
Post a Comment